Maharajganj

बकरी चराने गए लड़के को जंगल में घसीट ले गया तेंदुआ, खोजबीन के बाद मिली लाश, क्षेत्र में सनसनी

 


महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:-  नौतनवा तहसील स्थित चकदह गांव में कल शाम बकरी चराने गए एक 10 वर्षीय बच्चा तेंदुए का शिकार बन गया। बकरी चराने के दौरान तेंदुए ने बच्चे पर हमला कर उसे घसीटते हुए जंगल में ले गया था। वही काफी खोजबीन के बाद आज सुबह उसका क्षत-विक्षत शव जंगल में बरामद हुआ है। तेंदुए के हमले में बच्चे की मौत से पूरे गांव एवं आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल हो गया है। वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। जानकारी के मुताबिक जंगल के किनारे बसे चकदह गांव निवासी 10 वर्षीय अमित यादव अपनी बकरियों को लेकर गांव पर ही समीप जंगल के किनारे घास चराने गया था। इसी दौरान तेंदुए ने अमित पर तेजी से झपट्टा मारकर अपने कब्जे में कर लिया और उसे लेकर जंगल में चला गया। आसपास के लोगों ने देखा कि तेंदुए ने बच्चे पर हमला किया है जिसके बाद पूरे गांव में शोरगुल मच गया। भारी संख्या में ग्रामीण लाठी- डंडा लेकर जंगल में बच्चे को ढूंढने निकले लेकिन देर रात तक उसका कोई पता नहीं चला। वही आज सुबह एक बार फिर ग्रामीण जंगल में बच्चे को ढूंढने निकले तो देखा कि जंगल में उसका क्षत-विक्षत शव पड़ा है और पास में ही तेंदुआ भी मौजूद है लेकिन ग्रामीणों की भीड़ को देखकर तेंदुआ मौके से भाग गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस और वन विभाग की टीम काफी देर तक जंगल में तेंदुए की तलाश की लेकिन तेंदुआ अभी तक मिला नहीं वहीं वन विभाग के रेंजर ने बताया कि जल्द ही पिजड़े के माध्यम से तेंदुए को पकड़ने की कोशिश की जाएगी ।

यह भी पढ़ें : बारिश व ओलावृष्टि से नुकसान पर प्रशासन अलर्ट,टोल फ्री नम्बर पर मुआवजे के आवेदन की अपील